शाकिब अल हसन की इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी, 8 रन खर्च कर 4 विकेट लेकर रचा इतिहास
करीब डेढ़ साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कमाल कर दिया।
शाकिब ने 7.2 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 8 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल…
करीब डेढ़ साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कमाल कर दिया।
शाकिब ने 7.2 ओवर गेंदबाजी में सिर्फ 8 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए जिसमें 2 ओवर मेडन थे। इसके चलते अनुभवहीन खिलाड़ियों से भरी वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 122 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही शाकिब ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
शाकिब बांग्लादेश में 100 पारी गेंदबाज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश में अपने 150 वनडे विकेट भी पूरे लिए, ऐसा करने वाले वह अपनी टीम के पहले खिलाड़ी हैं।
7.2 overs
Eight runs
Four wickets
Shakib Al Hasan has recorded the best ODI bowling figures by a Bangladesh bowler against West Indies #BANvWI | https://t.co/76LmNVz1EG pic.twitter.com/vRIGxGPrtG— ICC (@ICC) January 20, 2021
सट्टेबाज द्वारा संपर्क की जानकारी ना दिए जाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनपर एक साल का बैन लगा दिया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था।