शेन वॉटसन ने रचा इतिहास, T20 इतिहास में ऐसा करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी बने
19 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए बिग बैश लीग 2017-18 के पहले मुकाबले में सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटसन ने 46 गेंद में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम किरदार निभाया। इस पारी के दौरान वॉटसन ने 6 छक्के…
Advertisement
Shane Watson only 6th batsman to hit 300 T20 sixes
19 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गए बिग बैश लीग 2017-18 के पहले मुकाबले में सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटसन ने 46 गेंद में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम की जीत में अहम किरदार निभाया। इस पारी के दौरान वॉटसन ने 6 छक्के और 6 चौके जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए। वह ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने 819 छक्के मारे हैं। उनके बाद काइरोन पोलार्ड (509 छक्के), ब्रैंडन मैकुलम (420 छक्के), ड्वेन स्मिथ (351 छक्के) और डेविड वॉर्नर (314 छक्के) का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।