ILT20: शारजाह ने टॉस जीतकर कैपिटल्स को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, रॉबिन उथप्पा हुए बाहर
शारजाह वॉरियर्स के कप्तान जो डेनली ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में शारजाह वॉरियर्स की टीम चौथे और दुबई कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। दुबई कैपिटल्स…
शारजाह वॉरियर्स के कप्तान जो डेनली ने दुबई कैपिटल्स के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पॉइंट्स टेबल में शारजाह वॉरियर्स की टीम चौथे और दुबई कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है। दुबई कैपिटल्स के रॉबिन उथप्पा अनफिट होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं औऱ जेक बॉल डेब्यू कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
शारजाह वारियर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एविन लुईस, टॉम कोहलर-कैडमोर, जो डेनली (कप्तान), मुहम्मद जवादुल्ला, एडम होस, मोहम्मद नबी, पॉल वाल्टर, नूर अहमद, जुनैद सिद्दीकी, नवीन-उल-हक
दुबई कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): रोवमैन पॉवेल (कप्तान), भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, डैनियल लॉरेंस, यूसुफ पठान, सिकंदर रज़ा, दासुन शनाका, हज़रत लुकमान, आकिफ़ राजा, फ्रेड क्लासेन, जेक बॉल