पृथ्वी शॉ को नहीं मिलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई वजह
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशऩल मैच में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी पुष्टी की। हार्दिक ने कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को पहले…
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार (27 जनवरी) को रांची में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशऩल मैच में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी पुष्टी की। हार्दिक ने कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को पहले मौका मिलेगा।
शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में मौका मिलेगा या नहीं। इस पर जवाब देते हुए पांड्या ने कहा, “ नहीं, शुभमन ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। तो उसे पहला मौका मिलेगा। जिसे तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है और वह पहले से ही टीम के साथ है।”
गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे।
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद पृथ्वी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में मौका मिला था। उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में सिर्फ एक मैच खेला है।