इंडिया A वनडे टीम में शिखर धवन को किया गया शामिल,.ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Shikhar Dhawan
मुंबई, 31 अगस्त | सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका-ए के साथ जारी पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इंडिया-ए इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है।
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के चौथे और पांचवें वनडे मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में शामिल किया है।"
बयान में साथ ही बताया गया है कि हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर बाहर हो गए हैं। बयान के मुताबिक, "शंकर अंगूठे में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।"
दोनों टीमों के बचे बाकी के चार मैच 31 अगस्त, दो, चार, छह सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi