एशियाई गेम्स में जब मुझे नहीं चुना गया तो मुझे हुई थी थोड़ी हैरानी- शिखर धवन
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को जब एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था वो थोड़े हैरान थे। हालांकि संन्यास लेने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए वह जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करने के लिए तैयारी कर रहे है। एशियाई गेम्स…
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन को जब एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था वो थोड़े हैरान थे। हालांकि संन्यास लेने की सभी अफवाहों को खारिज करते हुए वह जल्द ही नेशनल टीम में वापसी करने के लिए तैयारी कर रहे है। एशियाई गेम्स और आईसीसी वर्ल्ड कप के साथ टकराव होने के कारण 37 वर्षीय शिखर को कप्तान बनाये जानें की खबरें आ रही थी। हालांकि चीन के हांगझू में होने वाले गेम्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया।
धवन ने कहा, ''जब मेरा नाम वहां (एशियाई गेम्स के लिए) नहीं था तो मैं थोड़ा हैरान था। हालांकि, फिर, मुझे ऐसा लगा कि उनकी थॉट प्रोसेस अलग है, आपको बस इसे स्वीकार करना होगा। खुशी है कि ऋतु (गायकवाड़) टीम की कप्तानी करेंगे। वहां सभी युवा लड़के हैं, मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
एशियाई गेम्स के लिए चुनी गयी भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)