SL vs IND: शिखर धवन इतिहास रचने से 23 रन दूर, तोड़ देंगे महान विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास श्रीलंका के खिलाफ रविवार (18 जुलाई) को कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले वनडे में मैच में अपने 6000 रन पूरे करने का मौका होगा।
धवन अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 142 मैचों की 139 पारियों में 45.28 की औसत से 5977 रन बनाए हैं।
इस मामले में धवन वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ेंगे। जिन्होंने 141 पारियों में अपने 6000 रन पूरे किए थे। हाशिम अमला 123 पारियों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 136 पारियों के साथ विराट कोहली दूसरे और 139 पारियों के साथ केन विलियमसन तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
बता दें कि धवन 35 साल 220 दिन की उम्र में भारत की पहली बार कप्तानी करेंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi