भारतीय ओपनर शिखऱ धवन ने गुरुवार (18 अगस्त) को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़कर सौरव गांगुली की बराबरी कर ली। धवन ने 113 गेंदों में नौ चौकों की मदद से नाबाद 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
यह 24वीं बार है जब धवन ने ओपनिंग करते हुए भारत से बाहर 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। धवन बतौर भारतीय ओपनर विदेशी सरजमीं पर 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली की बराबरी की है।
29 पचास प्लस स्कोर के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 189 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए जीत हासिल कर ली। धवन के अलावा शुभमन गिल ने 72 गेंदों में दस चौकों औऱ एक छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।