ILT0: शारजाह वॉरियर्स ने पहले 14 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की, मोईन अली समेत कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल
यूएई में खेले जाने वाली इंटरनेशनल टी-20 लीग (ILT20) के पहले सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स ने अपने पहले 14 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने मोईन अली, डेविड मलान, एविन लुईस, क्रिस वोक्स और मोहम्मद नबी को अपने साथ जोड़ा है।फ्रेंचाइजी आने वाले दिनों में…
यूएई में खेले जाने वाली इंटरनेशनल टी-20 लीग (ILT20) के पहले सीजन के लिए शारजाह वॉरियर्स ने अपने पहले 14 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने मोईन अली, डेविड मलान, एविन लुईस, क्रिस वोक्स और मोहम्मद नबी को अपने साथ जोड़ा है।फ्रेंचाइजी आने वाले दिनों में यूएई के चार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी। बता दें कि यह लीग अगले साल जनवरी में खेली जाएगी।
इससे पहले दुबई कैपिटल्स, गल्फ़ जायंट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई एमिरेट्स अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर चुकी है।
शारजाह वॉरियर्स द्वारा चुले गए पहले 14 खिलाड़ी
मोईन अली, डेविड मलान, एविन लुईस, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, नूर अहमद, रहमानउल्लाह गुरबाज़, नवीन उल हक़, टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्स, मार्क डेयाल, बिलाल ख़ान, जेजे स्मिट