संयुक्त अरब अमीरात ने 20 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के क्वालीफायर मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अहमद रजा की जगह केरल के चुन्दंगापॉयल रिज़वान को टी-20 इंटरनेशनल टीम का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि रजा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे।
रजा यूएई के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। इस फॉर्मेट में उनकी कप्तानी में यूएई ने 27 मैच खेले, जिसमें 18 में यूएई को जीत मिली। साथ ही टीम ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी किया है।
एशिया कप क्वालीफायर ओमान में खेले जाएंगे, मुख्य टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए यूएई की टीम कुवैत, हॉन्ग-कॉन्ग और सिंगापुर की टीम से भिड़ेगी।
एशिया कप 2022 क्वालीफायर के लिए यूएई की टीम
सीपी रिजवान (कप्तान), चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, वृति अरविंद, अहमद रजा, बासिल हमीद, रोहन मुस्तफा, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जहूर खान, जवार फरीद, अलीशान शराफू, साबिर अली, आर्यन लाकड़ा, सुल्तान अहमद, जुनैद सिद्दीकी फहद नवाज।