सचिन तेंदुलकर का खुलासा, शोएब अख्तर और ब्रेट ली में से इसे बताया सबसे तेज गेंदबाज
9 जून। ' व्हाट द डक' टॉक शो में सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। इस शो में सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ को शांत स्वभाव का बताया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ी बात कह दी है। सचिन…
9 जून। ' व्हाट द डक' टॉक शो में सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर को लेकर कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। इस शो में सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ को शांत स्वभाव का बताया। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने एक बड़ी बात कह दी है। सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर को ब्रेट ली से ज्यादा तेज गेंदबाज करार दिया है।
एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, देखकर दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें इस शो में सचिन ने पाकिस्तान के महान क्रिकेटर इंजमाम उल हक की काफी तारीफ़ की है और कहा कि इंजमाम उल हक एक महान खिलाड़ी तो थे ही बल्कि हमेशा उनके साथ रिस्पेक्ट से बात करते थे। इंजमाम की यही खासियत उन्हे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में पहुँचाती है।