IPL 2025: श्रेयर अय्यर ने तूफानी पारी से मचाया धमाल, तोड़ा एडम गिलक्रिस्ट का छक्कों का रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। अय्यप ने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली,…
पंजाब किंग्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार (1 अप्रैल) को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। अय्यप ने 30 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके औऱ 4 छक्के जड़े।
अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने अब कप्तान के तौर पर खेलते हुए 71 पारियों में 83 छक्के लगाए हैं। वहीं गिलक्रिस्ट ने 74 पारियों में 79 छक्के जड़े थे।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं एमएस धोनी, जिन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 196 पारियों में 218 छक्के जड़े हैं।
Most Sixes in IPL as a Captain (Inngs)
218 - MS Dhoni (196)
168 - Virat Kohli (142)
158 - Rohit Sharma (157)
109 - David Warner (83)
105 - KL Rahul (64)
91 - Sanju Samson (60)
83 - Shreyas Iyer (71)*
79 - Adam Gilchrist (74)#LSGvsPBKS— CricBeat (@Cric_beat) April 1, 2025
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।