सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच शनिवार (15 जून) को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगी। क्रिकबज की खबर के अनुसार इस मुकाबले के बाद शुभमन गिल और आवेश खान वापस भारत लौट सकते हैं। दोनों खिलाड़ी रिजर्व खिलाड़ियो के तौर पर भारतीय टीम के साथ गए थे।
खबर के अनुसार गिल औऱ आवेश को सिर्फ अमेरिका में होने वाले मुकाबलों के लिए ही टीम के साथ रहना था। दोनों रिजर्व के रूप में टीम के साथ गए थे, क्योंकि किसी खिलाड़ी के चोटिल हो जाने की स्थिति में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए भारत से तत्काल किसी अन्य खिलाड़ी को अमेरिका या कैरेबियाई देश में भेजना संभव नहीं था।
बता दें कि यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बैकअप ओपनर टीम इंडिया के साथ है। जिन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।
गिल औऱ आवेश के अलावा रिंकू सिंह और खलील अहमद को भी रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया था। लेकिन रिंकू और खलील टीम के साथ वेस्टइंडीज जाएंगे। भारतीय टीम को सुपर 8 राउंड में अपना पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में खेलना है। इसके बाद सुपर 8 के बाकी दो मैच 22 जून को एंटीगुआ और 24 जून को सेंट लूसिया में होगा।
Other travelling Reserves Rinku Singh and Khaleel Ahmed are likely to stay with the team! #ShubmanGill #T20WorldCup #AveshKhan #India #INDvCAN pic.twitter.com/ggpbff55lB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 13, 2024