अफगानिस्तान ने शुक्रवार (14 जून) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में पपुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर 8 राउंड में क्वालीफाई कर लिया। वहीं अफगानिस्तान की जीत से साथ न्यूजीलैंड टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। 1987 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब न्यूजीलैंड किसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पपुआ न्यू गिनी 19.5 ओवर में 95 रन ऑलआउट हो गई। किप्लिन डोरिगा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए, टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। टीम के 4 खिलाड़ी रनआउट होकर पवेविलन लौटे।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने 3 विकेट, नवीन उल हक ने 2 विकेट और नूर अहमद ने 1 विकेट लिया।
Afghanistan Have Made It To the super 8.#T20WorldCup pic.twitter.com/fZNzvAISHj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 14, 2024
लक्ष्य का पीछा करन उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत खराब रही और 22 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर आउट हो गए। इसके बाद गुलाबदिन नायब ने एक छोर संभालकर ताबड़तोड़ रन हनाए। गुलाबदिन ने 36 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए, जिसके चलते अफगानिस्तान ने 15.1 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
पपुआ न्यू गिनी के लिए नॉरमन वनुआ, सीमो कमिया और एली नाओ ने 1-1 विकेट लिया।
Third Consecutive Win For Afghanistan! #T20WorldCup #AFGvPNG pic.twitter.com/1LA13gdgcy
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 14, 2024