इंग्लैंड ने गुरुवार (13 जून) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ओमान को 101 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट से रौंद दिया। टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद बाकी रहने के हिसाब से यह सबसे बड़ी जीत है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ओमान की टीम 13.2 ओवर में 47 रन पर ऑलआउट हो गई। शोएब खान ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए, उनके अलावा कोई और खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।
इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 4 विकेट चटकाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना दया। वहीं मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट अपने खाते में डाले।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 3.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 8 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए, वहीं फिलिप सॉल्ट ने 3 गेंदों में 12 रन।
ओमान के लिए बिलाल खान और कलीमुल्लाह ने 1-1 विकेट हासिल किया।
England! #T20WorldCup #England #Cricket #JosButtler pic.twitter.com/WtHxOOCIM5
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 14, 2024
गौरतलब है कि तीन मैच में इंग्लैंड की यह पहली जीत है। मौजूदा चैंपियन का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इस बड़ी जीत के बाद इंग्लैंड का नेट रनरेट +3.081 हो गया है।