बाबर आजम से नंबर 1 का ताज छिन सकते हैं शुभमन गिल, ICC वनडे रैंकिंग में किया कमाल
भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बाबर आजम से अंतर को कम दर लिया है। आईसीसी द्वारा बुधवार (20 सितंबर) को जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग दोनों के बीच 43 रेटिंग पॉइंट्स का अंतर रह गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में गिल के पास आजम को आईसीसी रैंकिंग में पछाड़ने का अच्छा मौका होगा।
गौरतलब है कि 2023 में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस साल वनडे फॉर्मेट में गिल 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। हाल ही में एशिया कप में गिल टॉप स्कोरर रहे थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट की 6 पारियों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi