
India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा। बांग्लादेश को पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा। शुभमन गिल ने 110 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में बाउंड्री जड़कर अपना शतक पूरा किया।
Shubman Gill 1st test hundred.#BANvsIND #INDvBAN pic.twitter.com/20Eni5GCon
— Cricket Master (@Master__Cricket) December 16, 2022
शुभमन गिल 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसे में सहवाग के अंदाज में ही बिना नर्वस हुए गिल आगे बढ़े और चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 12 ओवर में 41 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए अभी भी 471 रन बनाने हैं वहीं टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट की दरकार है।