टी-20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद 5 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार गिल के सीधी तर्जनी उंगली में चोट है। उन्हें यह चोट गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए आईपीएल के दौरान लगी थी। चोट होने के बावजूद भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। हालांकि गिल अमेरिका में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद वापस वतन लौट आए हैं।
खबर के अनुसार गिल को इसके लिए सर्जरी की जरुरत पड़ सकती है, जिस पर आखिरी फैसला नेशनल क्रिकेट अकेडमी का मेडिकल स्टाफ लेगा।
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम जुलाई के पहले हफ्ते में जिम्बाब्वे के लिए रवाना होगा, जहां पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगामी शेड्यूल को देखते हुए इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है।