जिम्बाब्वे के दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने सोमवार (22 अगस्त) को भारत के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रजा ने 95 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 115 रनों की पारी खेली।
रजा पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में तीन शतक जड़े हैं। इसके अलावा रजा एक महीने के अंदर वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन शतक जड़े हैं। इससे पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अप्रैल 1998 में यह कारनामा किया था।
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की 130 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने रजा के शतक की मदद से कड़ी टक्कर दी और 49.3 ओवर में 276 रन बना लिए। भारत ने यह मैच 13 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।