वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। बेंगलुरू में हो रहे इस मिनी ऑक्शन में 19 स्लॉट भरे जाने हैं और कुल 120 खिलाड़ी बिकेंगे। इस बीच, मुंबई की सिमरन शेख (Simran Shaikh) नाम की एक अनकैप्ड बल्लेबाज, जिनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था, उन्हें गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
22 साल की मिडिल ऑर्डर की आक्रामक बल्लेबाज सिमरन को WPL के पहले एडिशन (2023) में यूपी वारियर्स के लिए डेब्यू भी किया था। वो इस सीजन की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बन गयी है। WPL 2023 में, सिमरन ने यूपी वारियर्स के लिए 9 मैच खेले लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। उन्होंने सिर्फ 29 रन बनाए। अब मुंबई की यह खिलाड़ी अब गुजरात जायंट्स के लिए खेलेंगी, और यह देखना होगा कि WPL 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा। वो WPL 2025 के ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी है।
सिमरन ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और जो भी उसके पास था, उसे क्रिकेट में लगाया। अब उसने अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराया है और वह भारत की एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है।
WOW
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 15, 2024
Simran Shaikh is SOLD to @Giant_Cricket for INR 1.9 Crore #TATAWPLAuction | #TATAWPL