6 साल बाद वापसी कर खेली यादगार पारी, 7 साल में श्रीलंका के लिए शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने
SL vs IRE: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रन बनाएं। इसी के साथ वह श्रीलंका के लिए शतक जड़ने…
SL vs IRE: श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में उन्होंने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 104 रन बनाएं। इसी के साथ वह श्रीलंका के लिए शतक जड़ने वाले 7 साल में पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। बता दे कि उन्होंने 6 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए यह कारनामा किया हैं।
उनसे पहले साल 2016 में कुसल परेरा ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीलंका के लिए शतक जड़ा था। उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 110 रनों की पारी खेली थी।
आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 591 का स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। समरविक्रमा के अलावा तीन और बल्लेबाजों ने भी शतक जड़े।