साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (6 अक्टूबर) को लखनऊ में खेले गए पहले वनडे में भारत को 9 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन के शानदार अर्धशतकों और गेंदबाजी में कमाल दिखाकर लुंगी एंगिडी साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो बने। देखें पूरा स्कोरकार्ड
बारिश के कारण मुकाबला देर से शुरू हुआ, जिसके चलते ओवरों की संघ्या घटाकर 40 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। मिलर ने 63 गेंदों में पांच चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली। वहीं क्लासेन ने 65 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने छह चौके औऱ दो छक्के जड़े। ओपनिंग बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 48 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में भारत की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी। संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में नौ चौकों औऱ तीन छक्कों की मदद से नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में आठ चौकों की बदौलत ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। हालांकि दोनों के अर्धशतक भारत की जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एंगिडी ने तीन विकेट, कागिसो रबाडा ने दो विकेट, वहीं वैन पार्नेल,केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।