साउथ अफ्रीका ने 17 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बतौर कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हुई है।उनके अलावा भी कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी वनडे टीम में वापस लौटेंगे।
कई बड़े खिलाड़ी, जो यूएई में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर थे, उनकी वापसी हुई हैं। इनमें कागिसो रबाडा, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी जैसे नाम शामिल हैं।
वहीं, 18 साल के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर कर दिया गया है और उन्हें वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। तेज गेंदबाज को पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, टोनी डी जॉर्जी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।