अश्विन की गेंदबाजी का कमाल, चटकाए 7 विकेट, साउथ अफ्रीका 431 रनों पर आउट, भारत को 71 रनों की बढ़त
5 अक्टूबर। मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए कमाल कर दिया है। दोनों ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की। मुथुस्वामी और रबाडा कमजोर गेंद पर प्रहार करने में पीछे नहीं रहे। साल 2012 के बाद से भारत की धरती पर किसी विदेशी टीम का बनाया गया यह टेस्ट में…
5 अक्टूबर। मुथुस्वामी और रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए कमाल कर दिया है। दोनों ने मिलकर 35 रनों की पार्टनरशिप की। मुथुस्वामी और रबाडा कमजोर गेंद पर प्रहार करने में पीछे नहीं रहे। साल 2012 के बाद से भारत की धरती पर किसी विदेशी टीम का बनाया गया यह टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर है।
अश्विन ने चटकाए 7 विकेट, यह पांचवीं दफा है जब अश्विन ने एक पारी में 7 विकेट चटकाने में सफलता पाई है।
साउथ अफ्रीका 431/10
डीन एल्गर 160, डिकॉक 111, फाफ डु प्लेसी 55, मुथुस्वामी 33 नाबाद, कागिसो रबाडा 15 रन
भारत के तरफ से अश्विन ने 7 विकेट, 2 विकेट जडेजा और 1 विकेट इशांत शर्मा के नाम।