भारतीय क्रिकेट टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी बना पिता, पहला टेस्ट खत्म होते ही जाएंगे घर

5 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहाणे पिता बन गए हैं। राधिका ने क्यूट बेटी को जन्म दिया है। विशाखापट्टनम टेस्ट खत्म होते ही रहाणे अपनी वाइफ और बेटी से मिलने मुंबई रवाना हो सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रहाणे ने वाइफ राधिका के साथ गोद भराई रस्म' की तस्वीरें पोस्ट कर इस बात का खुलासा किया था। रहाणे ने राधिका के साथ शादी 26 नवंबर 2014 को की थी। शादी से पहले रहाणे और राधिका एक दूसरे दोस्त थे और दोनों का घर बचपन से ही एक दूसरे के घर के अगल- बगल था।