पैट कमिंस ने जीता दिल, हैदराबाद में स्कूल के बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, देखें Video
सनराइजर्स हैदराबाद के के कप्तान टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद हैदराबाद के एक स्कूल में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्कूल का बच्चा गेंदबाजी कर रहा है और कमिंस बल्लेबाजी करते हुए…
सनराइजर्स हैदराबाद के के कप्तान टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद हैदराबाद के एक स्कूल में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में स्कूल का बच्चा गेंदबाजी कर रहा है और कमिंस बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार (16 मई) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस के खत्म हो गया था। दोनों टीम को 1-1 पॉइंट मिला, जिसके साथ ही हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी थी। हैदराबाद अपना आखिरी लीग मैच रविवार (19 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
PAT CUMMINS IS WINNING THE HEART OF ALL HYDERABAD.
- Cummins playing cricket with school kids. pic.twitter.com/0Io3X8pN2Y— Johns. (@CricCrazyJohns) May 17, 2024