श्रीलंका ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पारी और 154 रन के अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 2009 के बाद यह पहली बार है जब श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
पहली पारी में 514 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड टीम दूसरी पारी में 360 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन, मिचेल सैंटनर ने 67 रन,डेवोन कॉनवे ने 61 रन और टॉम ब्लंडल ने 60 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए डेब्यू पर निशान पेइरिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट झटके, इसके अलावा प्रभात जयसूर्या ने 3 विकेट और कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 602 रन बनाकर पहली पारी घोषित की थी। जिसमें कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 182 रन, चिनेश चांदीमल ने 116 रन औऱ कुसल मेंडिस ने नाबाद 106 रन की पारी खेली। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में सिर्फ 88 रन पर ऑलआउट हो गई थी।