10 मार्च, (CRICKETNMORE)। मुश्फिकुर रहीम की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने रोमांचक टी20 मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका के नाम हार का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये श्रीलंका क्रिकेट टीम की 50वी हार है। श्रीलंका दुनिया की पहली टीम के जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 मैच हारी है। इस मुकाबले से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीमों के नाम 49-49 हार दर्ज हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया।
यह टी20 क्रिकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी सबसे बड़ी जीत है।
Sri Lanka becomes the first team to lose 50 T20I matches. Both Sri Lanka and Bangladesh had 49 T20I losses before this game. #SLvBAN #NidahasTrophy
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) March 10, 2018