10 मार्च, (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
परेरा ने इस मुकाबले में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को आउट कर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे धीरे 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। परेरा ने 70 टी20 मैचों में अपने ये कारनामा किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 62 मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
Most matches to 50 wkts in T20Is:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) March 10, 2018
70 THISARA PERERA *
62 Dwayne Bravo
57 Kevin OBrein
53 Sohail Tanvir/ Nathan McCullum#SLvBAN