आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, श्रीलंका क्रिकेट को किया निलंबित
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी। श्रीलंका तब तक कोई आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा जब तक आईसीसी उन पर से कोई बैन नहीं…
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी। श्रीलंका तब तक कोई आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगा जब तक आईसीसी उन पर से कोई बैन नहीं हटाएगा।
आईसीसी बोर्ड ने आज मीटिंग की और फैसला लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है, विशेष रूप से अपने मामलों को स्वायत्त (autonomously) रूप से मैनेज करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि श्रीलंका में क्रिकेट के प्रशासन में कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं है।
Sri Lanka Cricket suspended by ICC over breach of regulations!#Cricket #WorldCup2023 #SriLanka #SLC pic.twitter.com/H8gvB1HtFr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 10, 2023
SRI LANKA CRICKET SUSPENDED BY ICC BOARD
The International Cricket Council (ICC) Board has suspended Sri Lanka Cricket’s membership of the ICC with immediate effect.— Azzam Ameen (@AzzamAmeen) November 10, 2023
इससे पहले श्रीलंकाई संसद ने गुरुवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें देश की क्रिकेट संचालन संस्था को बर्खास्त करने की मांग की गई, जिसका सत्ता पक्ष और विपक्षी दोनों दलों ने समर्थन किया। वहीं श्रीलंकाई टीम की बात की जाये तो वो वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रहे है। वो 9 मैचों में से 7 मैच जीतने में ही सफल हो सके है।