World Cup 2023: राशिद ने दिखाया अपनी स्पिन का जादू, इस तरह मार्करम को बनाया अपना शिकार, देखें Video
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में अफगान स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) को शानदार गेंद डालते हुए आउट कर दिया। मार्करम अच्छी लय में दिखाई दे रहे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। इस मैच…
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में अफगान स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम (Aiden Markram) को शानदार गेंद डालते हुए आउट कर दिया। मार्करम अच्छी लय में दिखाई दे रहे रहे थे लेकिन अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच सके। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 244 रन का स्कोर टांगा।
पारी का 24वां ओवर करने आये राशिद ने पहली गेंद अच्छी लेंथ पर डाली जो टप्पा खाने के बाद तेजी से स्पिन हुई। मार्करम ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए। वो अक्रोस द लाइन चले गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए हवा में चली गयी। वहीं शॉर्ट कवर पर खड़े नवीन उल हक ने एक आसान कैच पकड़ लिया। मार्करम ने 32 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाये।