1st ODI: असलंका के शतक से श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 215 रन का लक्ष्य, लेकिन 7 बल्लेबाज हुए दहाईं से कम में ढेर
कप्तान चरिथ असलंका के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
श्रीलंका की शुरूआत खराब…
कप्तान चरिथ असलंका के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
श्रीलंका की शुरूआत खराब रही और 55 रन के कुल स्कोर तक 5 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद असलंका ने पारी को संभाला। असलंका ने 126 गेंदों में 127 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के जड़े उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
श्रीलंकाई टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 46 ओवर में 214 रनों पर ऑलआउट हो घई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने 3 विकेट, स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी औऱ नाथन एलिस ने 2-2 विकेट और मैथ्यू शॉर्ट ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
Sri Lanka all out for 214 in first ODI against Australia
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 12, 2025
Full Scorecard @ https://t.co/lhsJQtynrc#SLvAusODI #CharithAsalanka pic.twitter.com/9xEI02hTNJ