2nd ODI: मेंडिस और करुणारत्ने ने जड़े अर्धशतक, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दिया 324 रनों का विशाल लक्ष्य
कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने रविवार (4 जून) को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 324 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
मेंडिस ने 75 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की…
कुसल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के अर्धशतक के दम पर श्रीलंका ने रविवार (4 जून) को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहा दूसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को 324 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
मेंडिस ने 75 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। वहीं दो साल बाद टीम में लौटे करुणारत्ने ने 62 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा समरविक्रमा ने 44 रन औऱ पथुम निसंका ने 43 रन का योगदान दिया। जिसके चलते श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी और फरीद अहमद ने 2-2 विकेट, वहीं मुजीबर उर रहमान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।