भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को महज 15.2 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर समेट दिया है।
टॉस जीतकर लंकाई कप्तान दासून शनाका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज विपक्षी टीम पर कहर बनकर बरसे। पहले ओवर में कुसल पेरेरा को जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया। जिसके बाद मोहम्मद सिराज ने अपने दूसरे ओवर में लंकाई टीम के चार विकेट चटकाकर उनकी बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़कर रख दी। सिराज ने 7 ओवर में कुल 21 रन देकर 6 विकेट झटके। वहीं आखिरी तीन विकेट हार्दिक पांड्या ने चटकाकर श्रीलंका की टीम को पूरी तरह समेट दिया।
श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुशल मेंडिस (17) ने बनाए। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि 50 रनों का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाज कितने ओवर में बना लेते हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, दुनिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना।