श्रीलंका ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जानें वाली तीन मैचों की T20I सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा 18 दिसंबर को कर दी है। इस सीरीज के बाद इतने ही मैचों की सीरीज खेली जाएगी। हालांकि इसके लिए स्क्वाड की घोषणा अभी नहीं की गयी है। T20I टीम से दुनिथ वेल्लालागे को बाहर कर दिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट ने लगभग उसी टीम का चयन किया है जो नवंबर में कीवी टीम के खिलाफ उनकी घरेलू सीरीज में थी। केवल वेल्लालागे को टीम से बाहर किया गया है। पहले दो T20I मैच 28 और 30 दिसंबर को माउंट माउंगानुई में और तीसरा मैच 2 जनवरी को नेल्सन में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज के मैच 5, 8 और 11 जनवरी को वेलिंगटन, हैमिल्टन और ऑकलैंड में खेले जायेंगे।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वाड: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, दिनेश चांदीमल, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।