PAK vs SL: श्रीलंका के बल्लेबाज हुए ढेर, पहले बल्लेबाजी करत हुए पाकिस्तान के सामने रखा महज 115 रन का लक्ष्य
Pakistan T20I Tri-Series 2025 Final, Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका की बल्लेबाज़ी पाकिस्तान टी20 ट्राई के फाइनल मुकाबले में पूरी तरह लड़खड़ा गई। एक तरफ विकेट गिरते रहे, दूसरी तरफ कामिल मिशारा अकेले जूझते रहे। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने पावरप्ले से लेकर डेथ तक दबाव बनाए रखा। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने घातक स्पेल…
Pakistan T20I Tri-Series 2025 Final, Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका की बल्लेबाज़ी पाकिस्तान टी20 ट्राई के फाइनल मुकाबले में पूरी तरह लड़खड़ा गई। एक तरफ विकेट गिरते रहे, दूसरी तरफ कामिल मिशारा अकेले जूझते रहे। पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने पावरप्ले से लेकर डेथ तक दबाव बनाए रखा। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने घातक स्पेल डालकर श्रीलंका को 114 पर समेट दिया।
पाकिस्तान टी20 ट्राई के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत बिल्कुल वैसी नहीं रही जैसी टीम चाहती थी। शनिवार(29 नवंबर) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलांका के शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे पथुम निसांका सिर्फ 11 रन, कुसल मेंडिस 14 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम दबाव में आ गई।
इसके बाद गिरते विकेटों का सिलसिला थमा नहीं। पवन रथनायके 8, कुसल परेरा 1 और कप्तान दासुन शनाका सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। मध्यक्रम की पूरी मजबूती मानो कुछ मिनटों में ही ढह गई और स्कोरबोर्ड लगातार रुक-रुककर आगे बढ़ता रहा।
इन हालात में सलामी बल्लेबाज कामिल मिशारा ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने धैर्य दिखाया और श्रीलंका को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 47 गेंदों में 59 रन बनाए और एक छोर पकड़े रखा, लेकिन दूसरे छोर से मिल रही कोई मदद असरदार नहीं रही। बाकी 8 बल्लेबाज़ दहाई तक भी नहीं पहुंच सके और श्रीलंका की टीम सिर्फ 19.1 ओवर में 114 रन पर सिमट गई।
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए, जबकि अबरार अहमद ने 2 और सलमान मिर्जा के साथ सैम अयूब ने 1-1 विकेट लिया।
टीमें इस मैच के लिए
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, उस्मान खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कामिल मिशारा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, जेनिथ लियानगे, दासुन शनाका (कप्तान), पवन रथनायके, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, ईशान मलिंगा।