BAN vs IRE: ओपनर्स ने रखी नींव, लोर्कन टकर ने खेली सूझबूझ भरी पारी, आयरलैंड ने बांग्लादेश को दिया 171 रन का लक्ष्य
Bangladesh vs Ireland 2nd T20I: आयरलैंड ने चटोग्राम में दूसरे टी20 में अच्छी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। लोर्कन टकर ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 41 रन…
Bangladesh vs Ireland 2nd T20I: आयरलैंड ने चटोग्राम में दूसरे टी20 में अच्छी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए। स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने तेज शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। लोर्कन टकर ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए 41 रन बनाए और पारी को स्थिर रखा।
चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में शनिवार(29 नवंबर) को खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और शुरुआत भी उसी के मुताबिक रही। कप्तान पॉल स्टर्लिंग और टिम टेक्टर ने तेज अंदाज़ में पारी की शुरुआत करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर दबाव बना दिया।
पहले विकेट के लिए दोनों ने सिर्फ 28 गेंदों में 57 रन जोड़कर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। स्टर्लिंग 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टिम टेक्टर ने 38 रनों की अहम पारी खेली।
हालांकि, मध्य ओवरों में हैरी टेक्टर(11 रन) जल्द आउट हो गए, लेकिन लोर्कन टकर ने एक छोर संभाले रखा। टकर ने 32 गेंदों में 41 रन की सूझबूझ भरी पारी खेलकर टीम को स्थिरता दी। इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल(18) ने भी कुछ रन जोड़े, जिसके चलते टीम ने 170 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन ने तीन विकेट चटकाए। वहीं, तंज़ीम हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन को भी 1-1 विकेट मिला।
टीमें इस मैच के लिए
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), टिम टेक्टर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), बेंजामिन कैलिट्ज़, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोशुआ लिटिल।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), सैफ हसन, तौहीद हिरदॉय, नुरुल हसन, तंज़ीम हसन साकिब, महेदी हसन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन।