5 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ तोड़ देंगे मैथ्यू हेडन का महारिकॉर्ड, इस लिस्ट में निकल जाएंगे आगे
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास गुरुवार (6 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू होने वाले एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स…
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास गुरुवार (6 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में शुरू होने वाले एशेज सीरीज 2023 के तीसरे टेस्ट में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-0 से आगे चल रही है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।
स्मिथ अगर तीसरे टेस्ट में 5 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में मैथ्यू हेडन को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्मिथ अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 15060 रन बना चुके हैं, वहीं हेडन के नाम 15064 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा स्मिथ अगर शतक जड़ते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल जाएंगे। वॉ औऱ स्मिथ 32-32 शतक के साथ फिलहाल इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। 41 शतक के साथ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं।