शाकिब अल हसन इतिहास रचने की दहलीज पर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बास बुधवार (5 जुलाई) को को अफगानिस्तान के खिलाफ चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
शाकिब अगर इस मुकाबले…
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बास बुधवार (5 जुलाई) को को अफगानिस्तान के खिलाफ चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।
शाकिब अगर इस मुकाबले में 69 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14000 रन पूरे कर लेंगे। शाकिब ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 413 मैच की 454 पारियों में 13931 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए यह कारनामा तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ने ही किया है।
इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन और 600 विकेट लेने वाल दुनिया के पहले क्रिकेट बन जाएंगे। शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में 19वें नंबर पर हैं, उनके नाम कुल 670 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि वनडे में बांग्लादेश के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब इकलौते खिलाड़ी हैं।