बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में खेलेंगे या नहीं, आई बड़ी अपडेट
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बुधवार (5 जुलाई) को खेला जाना है।
सोमवार को चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन…
बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे, जो बुधवार (5 जुलाई) को खेला जाना है।
सोमवार को चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान तमीम थोड़े असहज दिखाई दिए थे और उन्होंने सिर्फ 20 मिनट बल्लेबाजी की थी और मंगलवार को प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लिया।
तमीम ने चटगांव में मीडिया से बाचतीत में कहा, " मैं निश्चित तौर पर कल के मुकाबले के लिए उपलब्ध हूं। शारिरिक तौर पर मैं पहले से बेहतर हूं,लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं सौ प्रतिशत फिट हूं। कल के मुकाबले के बाद मैं समझ पाऊंगा कि स्थिति क्या है, लेकिन अब तक तय है कि मैं कल खेल रहा हूं।”
बता दें कि पीठ में परेशानी के चलते तमीम अफगानिस्तान के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे।