12 नवंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तस्मानिया के खिलाफ हुए मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स की टीम के लिए खेले।
इस मुकाबले में उन्होंने 42 फर्स्ट क्लास शतकों में सबसे धीमा शतक जड़ा। स्मिथ ने 290 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में खेले गए मुकाबले में स्मिथ ने 261 गेंदों में शतक पूरा किया था।
नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने 295 गेदों में 103 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
गौरतलब है कि टिम पेन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम और नए कप्तान अजहर अली की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के बीच 21 नवंबर से ब्रिस्बेन के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 29 नवंबर से एडिलेड ओवल में होगा।