IPL 2025: KKR के लिए खुशखबरी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हो सकती है इस दिग्गज की वापसी
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार (31 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण फिट हो गए हैं और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
…
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार (31 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए अच्छी खबर आई है। टीम के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण फिट हो गए हैं और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
बता दें कि बीमार होने के चलते नारायण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन मे जगह मिली थी।
मोईन अली ने राजस्थान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे औऱ यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा को अपना शिकार बनाया। हालांकि बल्लेबाजी में वह 12 गेंदों में 5 रन ही बना पाए। अगर नारायण चयन के लिए उपलब्ध रहते हैं तो मोईन को बाहर जाना पड़ सकता है।
2012 में अपने पहले सीज़न से ही नारायण केकेआर का अभिन्न अंग रहे हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ़ पहले मैच में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि उस मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।