IPL 2021: सुरेश रैना खास दोहरा शतक पूरा करने के करीब, पंजाब के खिलाफ जड़ने होंगे इतन छक्के
शानदार अर्धशतक के साथ आईपीएल में वापसी करने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) के पास चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना के नाम आईपीएल की 190 पारियों में 198 छक्के दर्ज हैं।
रैना अगर इस…
शानदार अर्धशतक के साथ आईपीएल में वापसी करने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) के पास चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना के नाम आईपीएल की 190 पारियों में 198 छक्के दर्ज हैं।
रैना अगर इस मुकाबले में दो छक्के मार लेते हैं तो आईपीएल में 200 छक्के मारने वाले चौथे भारतीय और कुल छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।
इस टूर्नामेंट में क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 351 छक्के जड़े हैं। इसके बाद एबी डी विलियर्स (237), एमएस धोनी (216), रोहित शर्मा (215), और विराट कोहली (201) जैसे दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं।