सूर्यकुमार यादव ने बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और छह छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
सूर्यकुमार ने इस साल भारत के लिए 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 31 छक्के जड़े हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की, जिन्होंने साल 2018 में इस फॉर्मेट में 31 छक्के जड़े थे। बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है, जिन्होंने 2021 में 42 छक्के जड़े थे।
सूर्यकुमार ने इस मैच में पारी के 20वें ओवर में 26 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टी-20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
Most 6s in a Year for India in T20Is
—
31 - Suryakumar (2022)*
31 - Rohit Sharma (2018)
25 - Shikhar Dhawan (2018)
23 - Virat Kohli (2019)
23 - Rohit Sharma (2021)
Overall
42 - Mohd Rizwan (2021)#AsiaCup2022Advertisement