ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मेजबानी में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है जिसमें सिंगापुर में जन्मे और पर्थ में पले-बढे टिम डेविड को लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है।
वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में भारत में तीन टी-20 मैचों के दौरे पर भी डेविड टीम में रहेंगे और यह उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का मौका प्रदान करेगा। वर्तमान में उनका ऑस्ट्रेलिया में इकलौता करार होबार्ट हरिकेंस टीम के साथ है और वह इससे पहले सिंगापुर के लिए 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
इससे पहले भी पिछले सीजन श्रीलंका के विरुद्ध टीम में उन्हें शामिल करने की बात हुई थी लेकिन फिर यह फैसला लिया गया था कि उन्हें पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस में खेलने दिया जाए ताकि उन्हें निरंतर मैच खेलने का मौका मिले। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 194.40 के स्ट्राइक रेट और 39.71 के औसत से 278 रन बनाए थे और उसी दौरान उन्हें आईपएल में मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरूआत 22 अक्टूबर को सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से करेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा