15 मैच में 172 रन, टीम इंडिया पर बोझ बना ये स्टार खिलाड़ी,T20I में मचाया है धमाल
टी-20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने मे अब तक नाकाम रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में सूर्यकुमार अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क…
टी-20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने मे अब तक नाकाम रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार (17 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में सूर्यकुमार अपना खाता भी नहीं खोल सके और पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क के हाथों एलबीडबल्यू आउट हो गए हैं।
जुलाई 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने पहले 6 वनडे मैच में 62.25 की औसत और 104 की स्ट्राईक रेट से 261 रन बनाए थे। लेकिन अगले 15 वनडे में सूर्या ने 14.33 की औसत और 101 की स्ट्राईक रेट से कुल 172 रन बनाए। ऐसे मे मिडल ऑर्डर में सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है।
गौरतलब है कि पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज मे 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 35.4 ओवर में 188 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।