सूर्यकुमार यादव ने बनाया World Record, विराट कोहली के करियर से आधी पारियों में ही रच दिया इतिहास
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार (21 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। उनका इस वर्ल्ड कप में…
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार (21 जून) को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले मे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली। उनका इस वर्ल्ड कप में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टी-20 इंटरनेशनल में 15वीं बार सूर्यकुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार यह खिताब जीतने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे अलावा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी टी-20 इंटरनेशनल में 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। हालांकि सूर्यकुमार ने सिर्फ 61 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि कोहली 113 पारियां खेल चुके हैं।
बता दें कि अमेरिका के हुए ग्रुप मैच में भी सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
Most M.O.M Awards in T20I
15 - (64 matches)*
15 - Virat Kohli (121 matches)
14 - Sikandar Raza (86 matches)
14 - Mohd Nabi (126 matches)
13 - Rohit Sharma (155 matches)#INDvsAFG— (@Shebas_10dulkar) June 20, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान निर्धारित ओवरों में 134 रन पर ऑलआउट हो गई।