T20 WC 2024: बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर AUS ने ENG को दिया 202 रन का लक्ष्य
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में एक विकेट खोकर 201 रन का स्कोर बनाया। ये ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में एक विकेट खोकर 201 रन का स्कोर बनाया। ये ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 16 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 39 रन की पारी खेली। मिचेल मार्श ने 25 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। वॉर्नर और हेड ने पहले विकेट के लिए 70 (30) रन जोड़े। ट्रैविस हेड के बल्ले से 18 गेंद में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन निकले।
मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। कप्तान मार्श और मैक्सवेल ने तीसरे विकेट के लिए 65 (49) रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट क्रिस जॉर्डन ने हासिल किये। मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक विकेट मिला।