स्कॉटलैंड ने रविवार (16 जून) को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य दिया है। सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए स्कॉटलैंड को इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड को 3 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद ब्रैंडन मैकमुलेन और जॉर्ज मुन्से ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 60 रन और मुन्से ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रिची बेरिंटन ने 31 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड ने 5 विकेट गवाकर 180 रन बनाए, जो टी-20 वर्ल्ड कप में उनका सबसे बड़ा स्कोर है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट, एडम जाम्पा, एश्टन एगर और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।