बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सामने आए महिला अपमानजक पोस्ट्स के लिए माफी मांगी। 20-वर्षीय तेज गेंदबाज ने सितंबर 2022 में फेसबुक पर कामकाजी महिलाओं की आलोचना की थी। यह विवाद तब सामने आये जब एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन किया था रातों-रात चमक गए थे।
बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन्स चैयरमेन जलाल यूनुस ने तंजीम हसन साकिब को लेकर कहा कि, "क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑपरेशन्स से लेकर हमने तंजीम साकिब के साथ बातचीत की है। उनसे मीडिया कमेटी ने भी संपर्क किया है। हमने उन्हें फेसबुक पर आए पोस्ट के बारे में जानकारी दी। तंजीम का कहना है कि उन्होंने किसी को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसे पोस्ट नहीं किए। उन्होंने जो भी पोस्ट किया, वह किसी विशेष के लिए नहीं था। अगर उनके पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगते है।"
साकिब ने हाल ही में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा की भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 सुपर 4 मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया। इसके बाद, उन्होंने अंतिम ओवर में 12 रन का बचाव करते हुए अपनी टीम को 6 रन से जीत दिलाई।